यह नया पब्लिक चार्ज रूल क्या है?

“ पब्लिक चार्ज रूल “ अमरीकी अप्रवास क़ानून में बहुत लम्बे समय से है । सामान्य रूप से , पब्लिक चार्ज रूल यह कहता है की जो भी व्यक्ति जिसके पास अमरीकी नागरिकता नहीं है , उन्हें ग्रीन कार्ड दिए जाने से मना किया जा सकता है यान फिर उन्हें देश से बाहर भी निकाला जा सकता है अगर वह मुख्य रूप से सामाजिक मदद, परिशिष्ट सुरक्षा आय (SSI) यान फिर संयुक्त सरकार की लंबे समय की देखभाल पर निर्भर हैं ।