यह नया पब्लिक चार्ज रूल क्या है?
“ पब्लिक चार्ज रूल “ अमरीकी अप्रवास क़ानून में बहुत लम्बे समय से है । सामान्य रूप से , पब्लिक चार्ज रूल यह कहता है की जो भी व्यक्ति जिसके पास अमरीकी नागरिकता नहीं है , उन्हें ग्रीन कार्ड दिए जाने से मना किया जा सकता है यान फिर उन्हें देश से बाहर भी निकाला जा सकता है अगर वह मुख्य रूप से सामाजिक मदद, परिशिष्ट सुरक्षा आय (SSI) यान फिर संयुक्त सरकार की लंबे समय की देखभाल पर निर्भर हैं ।
ज़रूरी सूचना : कोविड – १९ अप्डेट
अमरीकी नागरिकता और आप्रवासों सेवाओं (USCIS) ने स्पष्ट किया है की जो व्यक्ति कोविड -१९ सेसम्बंधित सेवाओं का प्रयोग करना चाहते हैं यान फिर प्रयोग कर रहें हैं , वह पब्लिक चार्ज रूल के अंतर्गत नहीं आएँगे , तब भी, अगर वह सेवाएँ मेडिकेड से फ़नडिड हो । अपनी देखभाल के लिए बिना किसी डर के माँगे ।
USCIS के विवरण के अनुसार ,” USCIS उन सभी को प्रोत्साहित करती है, विदेशी नागरिकों समेत, जिन्हें कोविड -१९ के जैसे लक्षण हैं ( बुख़ार , खांसी या साँस लेने में तकलीफ़), की वह ज़रूरी चिकित्सा या उसके निवारण का प्रयत्न करें। ऐसी चिकित्सा या निवारण सेवाओं का उपयोग किसी भी विदेशी के भविष्य में पब्लिक चार्ज अनल्य्सिस पर ग़लत तरह से प्रभाव नहीं करेगा।
पब्लिक चार्ज रूल ( निरंतर)
फ़रवरी २५,२०२० से शुरू होते हुए , न्यू पब्लिक चार्ज रूल अब गैर नागरिकों पर भी लागू होगा। इस रूल के मुताबिक़ कुछ संयुक्त लाभ, एक व्यक्ति के उसके इस्तेमाल और उसकी कमाई, परिवार की संख्या, रोज़गारऔर सेहत जैसी चीज़ों, यह फ़ैसला लेने के लिए की वह भविष्य में संयुक्त सरकार पर निर्भर रह सकता हैयान नहीं ,ध्यान में रख कर किया जाएगा ।
इसमें क्या शामिल है
सार्वजनिक लाभ जो प्रस्तावित न्यू पब्लिक रूल के अंतर्गत माने जाएँगे :
- SNAP ( खाने को टिकट )
- संयुक्त मेडिकेड , सिर्फ़ तभी जब वह आपातकालीन स्तिथि का मेडिकेड न हो
- पब्लिक हाउज़िंग और भाग -८ की सहायता
इसमें क्या शामिल नहीं है
सार्वजनिक लाभ जो प्रस्तावित न्यू पब्लिक रूल के अंतर्गत नहीं माने जाएँगे :
- WIC यान विशेष पोषण परिशिष्ट प्रोग्राम जो औरतों , शिशुओं और बच्चों के लिए हैं
- आपातकालीन मेडिकेड
- मेडिकेर
- स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ (H+H विकल्प, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र)
- बच्चों का स्वास्थ्य बीमा प्रोग्राम (CHIP)
- आवश्यक प्लान
- कमाया हुआ आयकर क्रेडिट (EITC)
- किसी भी संयुक्त लाभ की प्राप्ति जो एक व्यक्ति के अमरीकी नागरिक औलाद ने की हो
इससे कौन प्रभावित होगा
अप्रवासी जो प्रस्तावित न्यू पब्लिक चार्ज रूल से प्रभावित नहीं होंगे
- वैध स्थायी नागरिक ( जिनके पास ग्रीन कार्ड है)
- आश्रित
- शरणार्थी
- विशेष किशोर शरणार्थी ( SIJ)
- उनके पास T और V वीज़ा है
- जिनकी VAWA स्तिथि है
- अन्य मानवीय स्तिथियाँ
अपने आपको जारी सामाजिक अप्रवास लाभ से किसी अप्रवास की जानकारी रखने वाले प्रार्थी से सलाह करे बिना न हटवाएँ अगर आप इस न्यू पब्लिक चार्ज से प्रभावित होने नहीं हो रहें है , तो सामाजिक लाभ का उपयोग न करने में कोई समझदारी नहीं है ।
पब्लिक चार्ज रूल में बदलाव के कारण लिंग सम्बंधित हिंसा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
हालाँकि इस रूल में कुछ विशेष अपवाद है – जिनमें शरणार्थी , घरेलू हिंसा के शिकार , शरण प्रार्थी और अन्य गम्भीर अपराध, VAWA – स्वयं प्रार्थी, विशेष अप्रवासी किशोरियाँ शामिल हैं – इसकी कोई गैरंटी नहीं है की यह अपवाद आसानी से चपेट में आने वाली समुदायों के लिए पर्याप्त है।
यहाँ Sanctuary में , हम ज़्यादातर देख रहें हैं की बड़ी मात्रा में घरेलू हिंसा और लिंग सम्बंधित तस्करी से उत्तजीवित लोग, जो क़ानूनी तौर पर विकट लाभों की अधिकार हैं वह इस न्यू रूल की घबरा देने वाली भाषा की वजह से स्वयं हाथ धो रहीं हैं ।
PIF कैम्पेन के योगदान से, Sanctuary न्यू यॉर्क शहर के सभी अप्रवासी समुदायों और उपलब्ध साधनों के बारे में न्यू पब्लिक रूल के प्रभाव की जागरूकता फैला रही है ।
अप्रवासी साधन :
1. Action NYC : कॉल करें 1-800-354-0365 और कहें “पब्लिक चार्ज”
2. NYC मेअर’स ऑफ़िस ओफ़ इमिग्रंट्स अफ़ेर्ज़ : NYC.gov/PublicCharge
3. ऑफ़िस ओफ़ न्यू अमेरिकंस : 1-800-566-7636
4. लीगल एड सोसाययटी : 1-844-955-3425
5. न्यू यॉर्क इमिग्रेशन कोअलिशन : nyic.org
6. प्रटेक्टिंग इमिग्रंट्स फ़ैमिलीज़ : protectingimmigrantfamilies.org